Best Wishes on Marriage in Hindi

शहनाईयाॅ

गूॅज उठी शहनाईयाॅ,
सजे हैं मंगल द्वार,
सेहरे में सजे हैं दूल्हे राजा,
बहनें गा रही मंगलाचार,
किसी की बिटिया अपनी बन कर,
आयेगी आपके द्वार,
आषीशों से भर दो उसकी झोली ,
रहे सुखी उसका संसार।