Best Wishes on Marriage in Hindi

शहनाईयाॅ

गूॅज उठी शहनाईयाॅ,
सजे हैं मंगल द्वार,
सेहरे में सजे हैं दूल्हे राजा,
बहनें गा रही मंगलाचार,
किसी की बिटिया अपनी बन कर,
आयेगी आपके द्वार,
आषीशों से भर दो उसकी झोली ,
रहे सुखी उसका संसार।

author avatar
ASHA Writer, Creator, and Motivator
मैं एक लेखक, निर्माता और प्रेरक हूं जो विश्लेषणात्मक और तार्किक सोच के माध्यम से लोगों को प्रेरित करने का प्रयास करता है। मुझे लगता है कि सफलता प्राप्त करने का पहला मूलभूत तत्व खुद पर विश्वास करना है, चाहे वह कितना भी महत्वपूर्ण क्यों न हो।