Category: Birthday Blessings
Birthday Blessings from Grand Parents / दादा-दादी की ओर से जन्मदिन की बधाई
Published Date: September 24, 2022
पितरों से मिला आशीष हो तुम, और मेरा प्यारा सा ख्वाब हो, जो भी हो तुम मेरे बच्चे, मेरे लिए लाजवाब हो। चंदा सी तुझे मिले सौम्यता, पथ तेरा आलोकित करे आदित्य, तैयार रहो हर पल, हर दम, छूने को नयी ऊॅचाईयाॅ नित्य नित्य। सूरज सा तेरा नाम रहे, पद, प्रतिष्ठा और माने रहे, बने जो सबकी ऑखों का तारा, बस ऐसा हो भविष्य तुम्हारा।
