Diwali Greetings in Hindi / दीवाली की बधाई

Diwali Greetings

आओ हम दिवाली मनाएँ

आओ मिल जुल कर दिये जलायें,
रंग बिरंगी झालरों से,
घर का कोना कोना दमकाएँ,
कहीं लगाएँ लड़ियाॅ फूलों की,
और कहीं पर वन्दनवार सजाएँ,
खील, बताशे और मिठाईयों
से माॅ लक्ष्मी को भोग लगायें।
आओ हम दिवाली मनाएँ।


दीवाली का त्योहार

दीवाली का त्योहार है आया,
सुख, समॄद्धि, वैभव लाया,
घर का महके कोना कोना,
थाल सजा कर फिर पूजा का,
शंख बजा कर, आरती गा कर,
माॅ लक्ष्मी को आवाज लगाओ,
चरण पड़े जब माॅ लक्ष्मी के द्वार,
सुख, समॄध्दि मिले अपार।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *