Celebrate an eco-friendly Diwali! Share this pollution-free Diwali image with loved ones and spread the message of a greener, brighter festival on social media.
इस दीपावली प्रकृति का सम्मान करें! ग्रीन दिवाली मनाएं और प्रदूषण मुक्त उत्सव की शुभकामनाएँ इस पर्यावरण-हितैषी चित्र के साथ साझा करें। आइए मिलकर हरित दीपावली का संकल्प लें।
इस दिवाली माँ लक्ष्मी का स्वागत करें बिना प्रदूषण के! इस खास चित्र को शेयर करें और अपने प्रियजनों को प्रदूषण रहित, सुरक्षित और शुभ दीपावली मनाने का संदेश दें।
दमघोंटू धुएँ में थम न जाए लक्ष्मी के कदम
दीपावली का पावन त्यौहार इतना दमघोंटू न हो जाय
कि माॅ लक्ष्मी के चरण आपके द्वार तक आते आते थम जाॅय।
Celebrate Diwali pollution-free! Share this eco-friendly image to inspire others with green traditions and the beauty of lights. Spread joy this Diwali!
शोर नहीं, सुकून हो प्यारा, दीयों संग मनाएं प्रदूषण मुक्त त्यौहार हमारा
पटाखों का शोर नहीं,
दीयों की रोशनी हो प्यारी,
बचत और सुकून संग मनाएं,
प्रदूषण मुक्त दीवाली हमारी।
इस दिवाली पर्यावरण की सुरक्षा करें। हरी दीवाली की शुभकामनाएं भेजें और यह इमेज अपने प्रियजनों के साथ साझा करें। प्रदूषण मुक्त त्योहार का समर्थन करें। #GreenDiwali
प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं! महंगे पटाखों की जगह सुंदर दीयों से सजाएं, पर्यावरण को बचाएं और पैसों की बचत करें। इस संदेश को शेयर करें और एक सुरक्षित व पर्यावरण अनुकूल दिवाली मनाएं।
महंगे पटाखों से दूरी बनाएँ, सुंदर दीयों संग प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएँ
भारी भरकम मॅहगे पटाखे,
पड़ते जेब पर भारी, और
देते पर्यावरण को बीमारी,
आइये सुन्दर सुन्दर दिये जलाऐं,
बचत वाली दीवाली मनाऐं।
Celebrate a pollution-free Diwali! Spread the joy of eco-friendly festivities by sharing this beautiful image and promoting a green Diwali with friends and family.
Pollution Free Diwali Slogans in Hindi
**🌹 दीयों की रोशनी में सुकून, प्रदूषण मुक्त हो हमारा जूनून – Happy Diwali 🌹**
** 🌹सुकून और दीयों की रौशनी से सजी, प्रदूषण मुक्त दीवाली हमारी – Wish you Happy Diwali🌹**
🌹धूल-धुंए से दूर रहे त्यौहार,
आँखों का नूर बचाना है इस बार।
प्रदूषण रहित दीवाली मनाएँ,
साफ हवा में दीप जलाएँ।🌹
** 🌹दीयों की लौ में सुकून का नजारा, मनाएं प्रदूषण मुक्त त्यौहार हमारा – Happy Diwali to All 🌹**
** 🌹दीयों की रोशनी, सुकून भरी शाम, प्रदूषण मुक्त दीवाली का हो पैगाम – दीवाली की शुभकामनाएं🌹**
** 🌹पटाखों की जगह, सुकून से भरपूर, दीयों संग मनाएं दीवाली का नूर – शुभ दीपावली🌹**
**🌹शोर से दूर, सुकून का दस्तूर, दीयों संग मनाएं दीवाली भरपूर – Happy Diwali🌹**
** 🌹शोर नहीं, सुकून की हो बात, दीयों संग सजाएं दीवाली की रात – Happy Diwali🌹**
**🌹दीवाली का प्रकाश, माँ लक्ष्मी का वास, ग्रीन पटाखों के संग मनाएं दीपावली का उल्लास🌹**
हरित दिवाली मनाएं! प्रदूषण-मुक्त दीपोत्सव की प्रेरणा दें इस खूबसूरत इमेज को साझा करके। दीये जलाएं, पर्यावरण बचाएं और अपनों संग हरित दिवाली की शुभकामनाएं फैलाएं।
इस दिवाली पर्यावरण की रक्षा करते हुए मनाएं। इस ग्रीन दिया इमेज को शेयर करें और दूसरों को प्रदूषण-मुक्त, इको-फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए प्रेरित करें। खुशियाँ फैलाएँ, धरती बचाएँ!
Celebrate an eco-friendly Diwali! Share this beautiful green diya image and promote a sustainable, pollution-free festival with friends and family. Go green this Diwali!
इस दिवाली प्रकृति का सम्मान करें, प्रदूषण रहित दीपावली मनाएं। इस खास इमेज को अपने प्रियजनों के साथ शेयर करें और हरित दीवाली का संदेश फैलाएं। #EcoFriendlyDiwali #PollutionFree
इस दीवाली, पर्यावरण का ख्याल रखते हुए हल्के ग्रीन पटाखे जलाएं और प्यार, खुशी से उत्सव मनाएं। इस छवि को सोशल मीडिया पर साझा करें और प्रदूषण मुक्त दीवाली का संदेश फैलाएं।
दीपों में प्रेम, पटाखों में हरियाली, ऐसी हो हमारी दीवाली निराली
माॅ लक्ष्मी के स्वागत का त्यौहार है दीवाली,
प्रेम से उपहार लेने, देने का त्यौहार है दीवाली,
प्यार से खाऐं और खिलाऐं,
हल्के फुल्के ग्रीन पटाखे भी चलाऐं,
पर इतना रखें ध्यान,
कहीं उत्साह में किसी की काली न हो जाय दीवाली।
Celebrate an eco-friendly Diwali with vibrant nature-inspired designs! Share this image to promote sustainable festivities and spread the message of a green Diwali.
पर्यावरण संरक्षण के साथ इस दिवाली को मनाएं। “ग्रीन दिवाली” छवि साझा करें और प्रदूषण रहित, स्वच्छ और हरित उत्सव का संदेश फैलाएं। अपनों के साथ यह विचारशील छवि सोशल मीडिया पर जरूर साझा करें।
Celebrate an eco-friendly Diwali with this vibrant pollution-free image. Share the joy of sustainability by spreading this green message with family and friends!
पर्यावरण सुरक्षित रखते हुए इस दिवाली मनाएं, आँखों की रोशनी और खुशियों को बरकरार रखें। अपने प्रियजनों के साथ प्रदूषण-मुक्त दिवाली का संदेश साझा करें।
धूल-धुंए से मुक्त दीवाली: अपनी आँखों का नूर बचाएँ और मनाएँ प्रदूषण-रहित त्यौहार!
इतना धूल, धुॅऐं का गुबार,
कहीं किसी का गुम न हो जाय दीवाली का त्यौहार,
खो न जाय किसी की ऑखों का नूर,
बस इतना ही ध्यान रखना जरूर।
Celebrate an eco-friendly Diwali with this beautiful pollution-free greeting. Share the joy of a greener Diwali with this stunning diya and mandala design image!
आइए इस दिवाली पर्यावरण की रक्षा करते हुए प्रदूषण मुक्त त्योहार मनाएं। इस खूबसूरत छवि को अपने प्रियजनों के साथ साझा करें और दीपों की रौशनी और अपनों की मुस्कान के साथ खुशी फैलाएं।
आइये प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाऐं,
देह में आती जाती साॅसों को कुछ आराम दिलाऐं,
दियों और झालरों की झिलमिलाती रौशनी में,
बच्चों की मुस्कान और बुजुर्गों की राहत भरी साॅसे किसी फुलझड़ी जलाने से कम आनन्द नहीं देंगी।
रौशनी के त्यौहार को और रौशन बनाऐं,
घर से लेकर नगर तक स्वच्छताका माहौल बनाऐं,
बने जागरूक नागरिक, नकली घी, मिठाईयों से दूरी बनाऐं,
दीवाली के त्यौहार में कहीं सेहत ही दिवालिया न हो जाय।
एक बार बम पटाखों के शोर से दूर,
बस दियों की जलती लौ,
रंगीन झिलमिल लड़ियों और पावन आरती के सुरों के साथ माॅ लक्ष्मी की आराधना करें,
माॅ को तो आना ही होगा,
यही होगी अच्छी और सच्ची दीपावली।
दीपावली मनाना आपका अधिकार है,
बस इतना ध्यान रहे कि आपका अधिकार किसी के जीवन का अंधकार न बन जाय।
किसी बीमार की साॅसो पर भारी न पड़ जाय आपकी दीपावली का आनन्द।
प्रदूषित वातावरण में माहौल को इतना प्रदूषित न बनाऐं कि,
दीपावली के त्यौहार में अपनों के ही स्वास्थ्य का दीवाला निकल जाय।
माॅ लक्ष्मी के स्वागत का त्यौहार है दीवाली,
प्रेम से उपहार लेने, देने का त्यौहार है दीवाली,
प्यार से खाऐं और खिलाऐं,
हल्के फुल्के ग्रीन पटाखे भी चलाऐं,
पर इतना रखें ध्यान,
कहीं उत्साह में किसी की काली न हो जाय दीवाली।
रौशनी के त्यौहार को यूॅ न मनाइये, कहीं किसी के नयन ही बे रौनक हो जाऐं।
रौशन हो ऐसी दीवाली,
रहे न कोई तिजोरी खाली,
धन धान्य से भरे रहे भंडार,
चरण पड़े माॅ लक्ष्मी के सबके द्वार,
रंग बिरंगी फुलझड़ियाॅ,
और कहीं पर छूटे अनार,
इन पटाखों के शोर में बस,
इतना रखना खयाल,
वातावरण रहे सुरक्षित,
न हो धुएं का अम्बार।