Thoughts on Life Moral Values / जीवन नैतिक मूल्यों पर अनमोल विचार

Life Moral Values

नैतिक मूल्य

मकान तो हर कोई बना लेता है पर
उसे घर बनाना आसान नहीं होता।
मकान को घर बनाने के लिए कुछ
नैतिक मूल्यों का होना आवश्यक होता है
जैसे कि, आपस में प्यार
थोड़ी सी त्याग की भावना, वाणी में मिठास,
बड़ों के प्रति सम्मान की भावना
लेकिन अफसोस की बात है कि
इन बुनियादी मूल्यों का आज कोई मूल्य नहीं है
शायद इसलिए ही आज हर घर में
कलह और द्वेष का वातावरण बना हुआ है
और इस वातावरण से व्यक्ति
चाह कर भी बाहर नहीं निकल पाता
क्योंकि वह स्वय॔ भी कहीं न कहीं इसका जिम्मेदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *