Tribute Messages (Shradhanjali) in Hindi / श्रद्धांजलि मैसेज

in Loving Memory of Kaushlya Devi, Born January 1, 1938, and Passed Away on June 29, 2024. the Image Features a Portrait of Kaushlya Devi with Floral Decorations Around the Border and the Text 'shradhanjali' at the Bottom.

*मेरी माॅ*


आपको श्रद्धा पूर्वक नमन

रूकता नहीं है कोई भी काम,
किसी के दूर जाने से,
आती नहीं है कोई कमी,
कभी किसी खजाने में,
फिर भी ये दिल जब ढूढॅता है जब कभी उन्हें,
ऑखे डबडबा जाती हैं अनजाने में,
फिर शुरू होता है सफर,
उन बीते हुए लम्हों का,
कुछ सुखद यादों का, एहसासों का,
छलक जाती हैं कुछ बूॅदे,
और गीला कर जाती हैं हमारे गालों को।
आपको श्रद्धा पूर्वक नमन।


श्रद्धांजलि

जाने से किसी के यह जहाॅन नहीं रूकता,
सब काम समय पर हो जाते है,
कोई काम नहीं रूकता,
पर जाने वाले एक बार पलट कर तो देख ले,
तेरी कमी कभी कोई पूरी नहीं कर सकता।


विदा हो गये

खामोशी की चादर ओढ़ कर,
न जाने कहाॅ सो गये तुम,
भीड़ के इस रेले में कहाॅ गुम हो गये तुम,
पुकारते रहे हम सब तुमको,
तुमने एक न सुनी,
बस बंद की पलकें, और विदा हो गये।


Author: ASHA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *