Wisdom Thoughts in Hindi / बुद्धिमतापूर्ण विचार

Wisdom Thoughts in Hindi

मोर के सुंदर पंख और उसका नृत्य

किसी भी प्राणी के बाहरी आवरण या उसके आकर्षित स्वरूप को देख कर उसके अंदर की कलुषता का अनुमान नहीं लगाया जा सकता। जैसे मोर के सुंदर पंख और उसका नृत्य देख कर कोई अंदाज नहीं लगा सकता कि मोर का भोजन विषैला साँप भी हो सकता है।


अपडेट करते रहना जरूरी है

कुछ लोग गले लग कर, या गले लगा कर, गला काटने की कला में माहिर होते हैं। ऐसे लोगों को समझना मुश्किल नहीं है, बस अपने आपको अपडेट करते रहना जरूरी है।


कर्मों का हिसाब

तू किसी का बुरा न सोच बन्दे, नीली छतरी वाले ने जैसे तेरे कर्मो का खाता बना रखा है, वैसे ही दूसरे के कर्मों का भी हिसाब बना रखा है, किसी के लिए गलत सोच कर अपने नम्बर क्यों कम करता है।


आत्म – संयम

कभी कभी इन्सानियत दिखाने के चक्कर में या फिर ज्यादा अच्छा बनने के लिए हम सामने वाले को इतनी ज्यादा अहमियत दे देते हैं कि वह हमें मूर्ख ही समझने लगता है। उसको इज्जत देते देते कब हम अपने आपको बेइज्जत कर जाते है, हमें पता ही नहीं चल पाता, और वह इन्सान हमारी इसी शराफत का फायदा भी उठा लेता है। इसलिए भावनाओं पर नियंत्रण रखना भी आना चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *